Monday, 7 November 2016

रंग-धर्म


(ध्यान दे :- लोगो की बेबाक टिप्पणियों ने लिखने को मजबूर किया है, वरना मेरा कोई इरादा नही था ।)
.
"ओये ..उसने ऑरेंज कलर की शर्ट पहनी हुई है, हिन्दू है पक्का !"
.
हाँ और वो मुसलमान क्यूंकि उसने हरे रंग की पहनी हुई है "
...................
मतलब हद हो गयी भई ...दरअसल गलती तुम्हारी है ही नही , ये तो मानसिकता भर ही ऐसे कूट के दी है कि तुम भी इसे चाह कर भी नही निकाल सकते । इस पर मुझे एक फ़िल्म का संवाद याद आ रहा है - "माना कि आज लोगो ने धर्म को रंगो में बाँट दिया है मगर धर्म का तो कोई रंग नही होता ना।"
.
वैसे अगर ऐसे होने लगा तो संतरा को केवल हिन्दू खाएंगे और अमरुद को सिर्फ मुसलमान । खैर मुझे चिंता तो तरबूज की है जो है बाहर से हरा और अंदर से लाल .. उसे कौन खायेगा ???


(All Rights are reserved for this content)

370 की संपत्ति

जम्मू & कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A का हटना बेशक एक ऐतिहासिक और साहसिक फैसला है लेकिन मेरा मानना ये है कि सारे नियम कानून ठीक, बस ...